Monday, March 10, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: होली पर मिलावटखोरों पर सख्त नजर, खाद्य सुरक्षा दल ने...

कुचामन न्यूज: होली पर मिलावटखोरों पर सख्त नजर, खाद्य सुरक्षा दल ने लिए सैंपल

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: होली के त्यौहार को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। आमजन को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

जिला कलक्टर पुखराज सेन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल ने बुधवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के सैंपल लिए।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज: डीडवाना जिला मुख्यालय बनाने का विरोध शुरू, कुचामन में दिया ज्ञापन

- Advertisement - Physics Wallah

निरीक्षण के दौरान जब्त और नष्ट की गई सामग्री

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मैसर्स नीलम मावा एवं रसगुल्ला भंडार से 4 किलो एक्सपायरी नमकीन भुजिया और 5 किलो दूषित मिल्ककेक (मावा) नष्ट करवाया गया। इसके अलावा मावा का सैंपल जांच के लिए लिया गया।

इसके साथ ही डी मार्ट कुचामन का निरीक्षण कर वहां से घी का सैंपल लिया गया। स्टोर इंचार्ज को अन्न (मोटे अनाज) और फोर्टीफाइड खाद्य पदार्थों के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।

कुचामन न्यूज: डीडवाना को जिला मुख्यालय बनाने का विरोध

सैंपल जांच के लिए भेजे गए

सभी सैंपल खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला अजमेर भेजे गए हैं। डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यदि मिलावट पाई जाती है, तो संबंधित खाद्य कारोबारियों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल और सहायक कर्मचारी राजू राम शामिल रहे।

संसदीय कार्य मंत्री- डीडवाना में ही बनेगा जिला मुख्यालय और मिनी सचिवालय

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!