
कुचामन न्यूज: रमजान के पवित्र माह के समापन के बाद जहां ईद की खुशियां मनाई जा रही थीं वहीं दूसरी ओर खान मोहल्ले की महिलाओं ने सभापति आसिफ खान और उनके भाई पूर्व पार्षद आरिफ खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों और पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी की मौजूदगी में जमकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।


महिलाओं का आरोप- सभापति ने करवाए नोटिस जारी
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि सभापति आसिफ खान और उनके भाई आरिफ खान मोहल्ले के विकास कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं। मोहल्ले में व्याप्त नाराजगी का फायदा उठाकर सभापति ने पुलिस से चार लोगों को हुड़दंग करने के आरोप में पाबंद करवा दिया जबकि मोहल्ले में ऐसा कोई इरादा नहीं था।
मोहल्ले में बढ़ती समस्याओं से महिलाएं नाराज
मोहल्लेवासियों का कहना है कि जब से आसिफ खान ने सभापति पद संभाला है तब से ही पूरे मोहल्ले का विनाश शुरू हो गया है। सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई है। पेयजल संकट बढ़ गया है और मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। महिलाओं का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर लगातार अनदेखी हो रही है जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है।
ईदगाह में पहुंचकर जताया विरोध
ईद की नमाज के बाद खान मोहल्ले की सैकड़ों महिलाएं ईदगाह पहुंचीं और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। महिलाओं ने कहा कि मोहल्ले में बिगड़ती व्यवस्था और प्रशासनिक अनदेखी को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति आसिफ खान और उनके भाई आरिफ खान अपने पद का दुरुपयोग कर मोहल्ले की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।
नमाज के बाद चुपचाप निकल गए सभापति
बढ़ते विरोध को देखते हुए सभापति आसिफ खान ईद की नमाज के तुरंत बाद वहां से निकल गए। महिलाओं ने प्रशासन के समक्ष पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी की मौजूदगी में सामूहिक विरोध दर्ज कराया।
महिलाओं का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे भी विरोध जारी रखेंगी। प्रशासन ने महिलाओं को शांत करवाकर आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कुचामन न्यूज: अब राजस्थानियों का इलाज देशभर में फ्री
कुचामन में गणगौर उत्सव की धूम, महिलाओं ने की पति की दीर्घायु की कामना
कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर