
कुचामन न्यूज: महिलाओं का प्रमुख पर्व गणगौर महोत्सव इस वर्ष 31 मार्च 2025 को और बोलावनी 1 अप्रैल 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक समिति भवन में अध्यक्ष उमेश शर्मा (सर्राफ) की अध्यक्षता में आयोजित हुई।


शाही सवारी और नगर भ्रमण का कार्यक्रम तय
मंत्री सुशील काबरा ने बताया कि यह महोत्सव यशस्वी राजवंश द्वारा प्रदत्त धरोहर है, जिसे वर्षों से सेवा समिति द्वारा भव्य तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष भी 31 मार्च को शाम 4:00 बजे ईशर गणगौर की शाही सवारी घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे और राजसी लवाजमे के साथ कुचामन किले में महाआरती के पश्चात नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। नगर भ्रमण के पश्चात सवारी शाम 7:15 बजे पुनः कुचामन किले में प्रवेश करेगी।
बोलावनी शोभा यात्रा
1 अप्रैल को शाम 4:30 बजे बोलावनी की शोभा यात्रा कुचामन किले से रवाना होकर पुराने बस स्टैंड से होते हुए पुनः 7:15 बजे कुचामन किले में प्रवेश करेगी।
शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए आतिशबाजी और राजसी लवाजमे की विशेष व्यवस्था की गई है। समिति कार्यकर्ता सभी सामाजिक संगठनों, महिला मंडलों और समाजों को शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भेज रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी समिति
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा समिति की विभिन्न टीमों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपाध्यक्ष नंदलाल मोर, उपमंत्री श्रीकवर सर्राफ, कोषाध्यक्ष रामवतार गोयल, दलपति अशोक मोर, उपदलपति नान जी जोशी, प्रमोद परवाल, संपत सोमानी, अशोक जैन (काका), भेरूलाल कुमावत, राधेश्याम झवर, मनोज सेन, मुरारी गौड़, नथमल सोमानी, किशोर सेवदा, गोपाल लाटा सहित सेवा समिति के सभी सदस्य आयोजन को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं।
सेवा समिति ने सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कुचामन न्यूज: सीकर-कुचामन-अजमेर रेल रूट सर्वे की मांग
कुचामन न्यूज: जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सुविधाओं से महरूम कुचामन रेलवे स्टेशन
कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट