
कुचामन न्यूज: महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा विश्व गौरैया दिवस (20 मार्च 2025) पर मूक पक्षियों के संरक्षण हेतु जीव दया सेवा का कार्य किया गया।

संस्था के स्वर्ण वर्ष के उपलक्ष्य में महावीर उद्यान जैन कॉलोनी पार्क डीडवाना रोड और जैन स्कूल पलटन गेट पर 11 घोंसले लगाकर, परिंडे लगाए गए और पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई।


संस्था अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाड़िया, कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन, वीर तेजकुमार बड़जात्या, लालचंद पहाड़िया, शकुंतला, वीरा मंजी, वीरा राखी बड़जात्या, सुशीला, वीरा रेखा, वीरा मनीषा, वीरा कल्पना पहाड़िया और वीरा अनीता ने इस कार्य में सहयोग किया।
अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल ने बताया कि जल्द ही और घोंसले मंगवाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। अंत में वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुचामन न्यूज: जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते सुविधाओं से महरूम कुचामन रेलवे स्टेशन
कुचामन न्यूज: शहर में गणगौर महोत्सव की तैयारियां शुरू
कुचामन सिटी में भी वकीलों पर खतरा, सीकर में 656 अधिवक्ताओं की प्रैक्टिस पर रोक