
कुचामन न्यूज: डूंगरी बालाजी मंदिर डीडवाना रोड पर आयोजित हिंदू युवा वाहिनी की बैठक में सर्वसम्मति से विजेंद्र मुहाल पुत्र महेंद्र मुहाल निवासी कुचामन सिटी को डीडवाना-कुचामन जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल कुल्डिया (दलेलपुरा) ने उन्हें माला व दुपट्टा पहनाकर नियुक्ति पत्र सौंपा।
विजेंद्र मुहाल ने कहा कि संगठन द्वारा सौंपे गए इस दायित्व को वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे। वे भामाशाह व समाजसेवी होने के साथ गौसेवा व मंदिर विकास कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। हाल ही में उन्होंने केसरिया कंवरजी महाराज के मंदिर व राणासर स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर में विकास कार्य करवाए हैं।


रामनवमी पर ऐतिहासिक वाहन रैली
विजेंद्र मुहाल ने बताया कि आगामी रामनवमी पर कुचामन में निकाली जाने वाली वाहन रैली इस बार ऐतिहासिक होगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल कुल्डिया, तहसील अध्यक्ष रवि भार्गव, जिला महामंत्री अनिल काला, नगर अध्यक्ष रूप सिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री राहुल जैन, गजेंद्र सिंह (आनंदपुरा), अर्जुन नायक, ओम प्रकाश नाथ, संगठन मंत्री हरफूल बलारा, दिनेश खोखरिया, तरुण सोनी, अरुण डालूंका, सौरभ गॉड, चंद्र प्रकाश शर्मा, कुणाल शर्मा, सोनू पारीक, दिलीप राजोरिया, तहसील महामंत्री एडवोकेट हीरालाल गुर्जर, बजरंग लाल जांगिड़, श्रवण राम बिजारणिया, नोरत गोदारा (किनसरिया), जिला महासचिव यूथ कांग्रेस नागौर बलवीर मुहाल, युवा जाट महासभा अध्यक्ष नागौर सुमेंद्र रणवा (आनंदपुरा), दिनेश छाबा (बुडसु), दिनेश कुचामन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुचामन नगर परिषद में सफाई पर चर्चा, तूतू-मैंमैं में जनता की समस्या अनसुनी
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत