Tuesday, May 13, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: राम जन्मोत्सव पर विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन

कुचामन न्यूज: राम जन्मोत्सव पर विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 6 अप्रैल 2025 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में डूंगरी वाले बालाजी मंदिर से विशाल भगवा वाहन रैली का आयोजन होगा।

- विज्ञापन -image description

बैठक में सर्व हिंदू समाज की उपस्थिति

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शीतला माता मंदिर, पुराने बस स्टैंड पर एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रकाश सारडा और बजरंग दल जिला संयोजक योगेश शर्मा ने भगवान श्रीराम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रखंड मंत्री अनंत तिवाड़ी ने बैठक का संचालन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया।

- विज्ञापन -image description
image description

रैली की व्यवस्थाओं पर चर्चा

बजरंग दल प्रखंड संयोजक हर्ष महर्षि ने बताया कि 6 अप्रैल को शाम 4 बजे डूंगरी वाले बालाजी मंदिर से रैली प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। रैली में मातृशक्ति अग्रिम पंक्ति में शामिल होगी और रामजी की झांकी के साथ बड़े भगवा ध्वज लहराए जाएंगे। प्रत्येक वाहन पर ध्वज लगाए जाएंगे और रैली में डीजे की विशेष व्यवस्था भी रहेगी।

कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियां

बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम में प्रतीक बंसल, परमेश्वर सोनगरा, अशोक राणा, सौरभ गौड़, देसी गुर्जर, रामेश्वर, तरुण सोनी, नेमीचंद कुमावत, कमल गोयर, विशाल चंदेलिया, दुष्यंत, राम सिंह, देवी सिंह और शुभम वर्मा सहित सर्व हिंदू समाज के सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement - Physics Wallah

राम जन्मोत्सव पर निकलने वाली इस भगवा वाहन रैली में धर्मप्रेमी समाज का व्यापक सहयोग रहेगा। रैली में भगवा ध्वज, जय श्रीराम के जयघोष और मातृशक्ति की भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने

कुचामन न्यूज: महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत

कुचामन न्यूज: ग्राम मूनपुरा के ग्रामीणों की दोहरी मांग, पंचायत मुख्यालय को लेकर असमंजस

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!