
कुचामन न्यूज: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में नौ बैग डे कार्यक्रम के तहत शनिवार को राज्य के समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।



विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा धारण कर सांस्कृतिक, पारंपरिक और ऐतिहासिक विविधताओं को प्रस्तुत किया। इस दौरान राजस्थान की लोक कला, लोक नृत्य और लोकगीतों की सुंदर झलक देखने को मिली।
राजस्थानी वेशभूषा में दिखा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों ने राजस्थानी पारंपरिक पोशाकें जैसे कुर्ता, बंधेज साड़ी, घाघरा, साफा, धोती, पजामा और राजपूती वेशभूषा पहनकर गर्व महसूस किया। इस सांस्कृतिक आयोजन ने विद्यार्थियों को राजस्थान की समृद्ध परंपराओं और इतिहास को नजदीक से जानने का अवसर दिया।
भाषण, कविता और राजस्थानी भाषा पर विशेष सत्र
विद्यालयों में भाषण, कविता वाचन और परिचय सत्रों का आयोजन किया गया, जहां विद्यार्थियों ने राज्य की स्थानीय बोलियों और राजस्थानी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। सरल राजस्थानी शब्दों, वाक्यांशों और अभिवादन से परिचय कराने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए। यह प्रयास विद्यार्थियों को राजस्थानी संस्कृति और भाषा से जोड़ने में सहायक साबित हुआ।
राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों ने राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान की समृद्ध भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलना जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में राजस्थान की भाषा को मान्यता दिलाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया।
राजस्थान की अनूठी परंपरा से परिचय
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों को राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता को समझने और सराहने का अवसर मिला। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों ने राजस्थान की लोक कला और परंपराओं को आत्मसात किया। इससे राजस्थान की अनूठी संस्कृति से जुड़ाव महसूस हुआ और विद्यार्थियों में अपने प्रदेश के प्रति गर्व की भावना जागृत हुई।
रविवार को अवकाश, शनिवार को ही हुआ आयोजन
रविवार को अवकाश होने के कारण राजस्थान दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम शनिवार को ही आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सभी को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दीं और राजस्थानी संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कुचामन न्यूज: तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार