
कुचामन न्यूज: महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली दो महिलाओं शारदा वर्मा और आशा सेन का सम्मान किया गया।



शारदा वर्मा जो राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय बुडसु की प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी सामाजिक सेवा कार्यों में सक्रिय हैं, तथा राजकीय चिकित्सा कुचामन सिटी में LHB नर्स के रूप में कार्यरत आशा सेन जो अपने मिलनसार स्वभाव और समर्पित सेवा के लिए जानी जाती हैं, को इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों ने रात 8 बजे उनके निवास स्थान पर पहुँचकर तिलक, माला, साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस मौके पर वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, वीरा मंजू, वीरा राखी बड़जात्या, वीरा सुनीता गंगवाल, वीरा सरला खटोड़, वीरा सीमा प्रदीप काला, वीरा सविता, वीर नरेश झांझरी, वीर रामावतार गोयल, वीर अजीत पहाड़िया, वीर तेजकुमार बड़जात्या, वीर सोहनलाल वर्मा, प्रवीण शारदा सेन, अनुराग, अशुभ रतनलाल, सीतारानी सोनी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया और महिलाओं के योगदान को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कुचामन में आकाश इंस्टीट्यूट का शुभारंभ 9 मार्च को
नावां न्यूज: पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गांव बांसा में वीर तेजाजी व सवाईभोज के अपमान के विरोध में धरना