
कुचामन न्यूज: महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा विमला देवी झाझंरी जैन लिचाना परिवार के सौजन्य से 5 मार्च, बुधवार को अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर के पास निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 83 लोगों ने विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।


कुचामन न्यूज: डीडवाना जिला मुख्यालय बनाने का विरोध शुरू, कुचामन में दिया ज्ञापन
शिविर में डॉ. विधि (चर्म, एलर्जी, सौंदर्य एवं यौन रोग विशेषज्ञ) से 34 लोगों ने, डॉ. जितेंद्र पुरोहित (ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन) से 18 लोगों ने, और डॉ. ऋचा पारीक (डायटीशियन एवं आहार विशेषज्ञ) से 31 लोगों ने निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया।
संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजीत पहाड़िया और कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन ने डॉक्टरों एवं शिविर के पुण्यार्जक नरेश जैन का माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। शिविर में सभी जरूरतमंदों की आवश्यक जांचें निःशुल्क की गईं।
कुचामन न्यूज: डीडवाना में विकास कार्यों को लेकर भाजपा नेताओं और यूनुस खान समर्थकों में श्रेय की होड़
शिविर संयोजक वीर तेजकुमार बड़जात्या एवं रमेश पहाड़िया ने बताया कि शिविर में वीर सुभाष गगवाल, वीर प्रदीप काला, वीरा अध्यक्ष सरोज पाटनी, वीरा मंजू बड़जात्या, महेश लढ़ा, बोदु कुमावत, नितेश चौधरी और सुरजीत वैष्णव का विशेष सहयोग रहा।
संस्था के गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर सुभाष पहाड़िया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
संसदीय कार्य मंत्री- डीडवाना में ही बनेगा जिला मुख्यालय और मिनी सचिवालय