Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी...

कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए कुचामन के व्यापारी से 48 लाख की ठगी के मामले में पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

- विज्ञापन -image description

जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि ठगी के इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है और किस तरह से आरोपी व्यापारियों को निशाना बनाते थे।

- विज्ञापन -image description
image description

यह रैकेट केरल से संचालित हो रहा था, जहां से आरोपियों ने राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के एक व्यापारी को टारगेट कर ठगी को अंजाम दिया। आरोपियों ने फर्जी नाम और फर्जी अकाउंट बनाकर व्यापारी से संपर्क किया और उसकी निजी जानकारी हासिल कर उसे जाल में फंसा लिया।

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी सोशल मीडिया पर कितने फर्जी अकाउंट और ग्रुप्स संचालित कर रहे हैं, जो अभी भी सक्रिय हो सकते हैं। इसके अलावा यह जांच भी चल रही है कि आरोपियों ने पहले कितने व्यापारियों को इसी तरह ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस को उम्मीद है कि गहन पूछताछ के बाद ठगी के इस पूरे रैकेट का खुलासा हो सकेगा।

- Advertisement -ishan

पुलिस का मानना है कि पुख्ता सबूत इकट्ठा करने के बाद ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी।

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस ठगी के नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है और पुलिस कल उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश करेगी।

दरअसल, घटना का खुलासा 10 मार्च 2025 को हुआ जब एक स्थानीय व्यापारी ने कुचामन सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। व्यापारी ने बताया कि 3-4 महीने पहले फेसबुक पर अमुक्ता चंद्रा नामक लड़की से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

इसके बाद अमुक्ता ने कंस्ट्रक्शन सामग्री जैसे ईंट और लोहे की आपूर्ति का झांसा देकर व्यापारी को विश्वास में ले लिया। भरोसा जीतने के बाद आरोपियों ने व्यापारी से अलग-अलग खातों में 48 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए और माल भेजने का झूठा….पूरी खबर जानें – कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी

———

कुचामन सिटी में पुलिस की दबिश, सट्टा कारोबार का पर्दाफाश

कुचामन न्यूज: किसान सभा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!