
कुचामन न्यूज: शहर में किला तलहटी के पास स्थित शेषनाग जी के मंदिर और अल मशहूर नरसिंहजी मंदिर के बीच में मौजूद मेड़तिया राजपूत समाज के पूर्वजों की समाधियों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जे की कोशिश की जा रही है।

इस मामले में पृथ्वी सिंह पुत्र भागीरथ सिंह और अनिल सिंह पुत्र रेंवत सिंह राजपूत निवासी बूड़सु रोड ने कुचामन थानाधिकारी को शिकायत देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


उन्होंने बताया कि राजा रजवाड़ों के रियासत काल से 3.5 बीघा भूमि पर उनके पूर्वजों मेड़तिया राजपूतों का कदीमी और वैध कब्जा है। इस भूमि पर उनके पूर्वजों की प्राचीन पक्की और पुख्ता समाधियां स्थित हैं जिनकी पूजा-अर्चना समाज के धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार वर्षों से होती आ रही है।
आरोप- धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का प्रयास
उन्होंने आरोप लगाया कि जाति विशेष के कुछ व्यक्तियों जिनमें आबिद खां पुत्र मोहम्मद खां, दाउद खां पुत्र मोहम्मद खां और इकराम खां पुत्र इकबाल खां शामिल हैं ने इस पवित्र स्थल पर गोबर और कचरा डालकर समाधियों को अपवित्र करने का प्रयास किया है। इस कृत्य से समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
समाधियों पर कब्जे की साजिश
आरोपी जबरन कब्जा करने की फिराक में हैं। यदि इन असामाजिक तत्वों को उनके दुष्कृत्यों से नहीं रोका गया तो क्षेत्र में जातीय तनाव उत्पन्न हो सकता है। समाज की धार्मिक आस्था का केंद्र मानी जाने वाली इन समाधियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाने में शिकायत कराने के बाद देर शाम उक्त स्थल पर डाले गए गोबर और कचरे को आग के हवाले कर दिया गया।
प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग
प्रशासन से मांग की है कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित किया जाए और समाधियों को सुरक्षित रखा जाए। समाज के लोगों ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव न फैले।
नावां न्यूज: राजपूत समाज के विरोध के बाद मारोठ थानाधिकारी और 2 कांस्टेबल लाइन हाजिर
कुचामन न्यूज: मां की हत्या करने वाले बेटे को आजीवन कारावास
कुचामन न्यूज: राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच की मांग को लेकर पत्र