
कुचामन न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले में अपराधों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया।

कुचामन डिफेंस के साथ-साथ अब इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग का बना हब


पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में जिलेभर में 37 पुलिस टीमों का गठन कर 203 स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई के दौरान 9 प्रकरण स्थानीय अधिनियमों के तहत दर्ज किए गए, जिनमें 08 मामले आबकारी अधिनियम और 01 मामला आरपीजीओ से जुड़ा था।
अभियान के दौरान पुलिस ने 04 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि 18 स्थाई वारंटी, पीओ, मफरूर एवं 41 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 59 वारंटों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा, 23 व्यक्तियों के विरुद्ध इंसदादी कार्रवाई की गई, जिससे जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया।
कुचामन न्यूज: डीडवाना जिला मुख्यालय बनाने का विरोध शुरू, कुचामन में दिया ज्ञापन
इस विशेष अभियान का संचालन जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी और थानाधिकारीगणों की निकटतम निगरानी में किया गया।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने कहा कि अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जिससे आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके।