
कुचामन न्यूज: नगर परिषद कुचामन सिटी पर बिजली विभाग का भारी बकाया हो गया है। इसे लेकर आज बिजली विभाग के अधिकारियों ने नगर परिषद के आयुक्त से बैठक की और जल्द भुगतान करने का अनुरोध किया।

अगर तीन दिन में बकाया नहीं चुकाया गया, तो शहर की सड़क लाइटों समेत कई कनेक्शन काट दिए जाएंगे।


बिजली विभाग के अनुसार, नगर परिषद पर पिछले साल का 1.77 करोड़ रुपये और इस साल का 1.02 करोड़ रुपये बकाया है। कुल मिलाकर 2.79 करोड़ रुपये की रकम अब तक जमा नहीं हुई है। यह बकाया उपखंड कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) अविविनिलि कुचामन सिटी के अधीन आता है।
आज अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और सहायक राजस्व अधिकारी ने नगर परिषद आयुक्त के साथ बैठक की। इसमें नगर परिषद से तीन दिन के भीतर बकाया राशि जमा करवाने का आग्रह किया गया।
अगर बकाया नहीं चुकाया गया तो क्या होगा?
अगर नगर परिषद ने तय समय में भुगतान नहीं किया, तो बिजली विभाग शहर की सभी सड़क लाइटों और अन्य कनेक्शनों को काट देगा। इस वजह से शहर की रोशनी बंद हो सकती है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद कुचामन सिटी की होगी।
अब देखना होगा कि नगर परिषद समय पर भुगतान करती है या फिर शहर को अंधेरे में जाना पड़ेगा।
कुचामन न्यूज: सारड़ा के बगीचे में कब्जा करने का प्रयास, पुलिस ने खंगाले दस्तावेज
नावां न्यूज: वकील से मारपीट प्रकरण में बार संघ रहेगा हड़ताल पर
कुचामन में मंत्री विजय सिंह ने गौ सेवकों का धरना समाप्त कराया