
कुचामन न्यूज: जयपुर के सांगानेर स्थित प्रताप नगर सेक्टर-3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया, जिसके विरोध में शनिवार को कुचामन सिटी स्थित किसान सर्किल पर जाट समाज सहित सर्व समाज ने 1 घंटे का सांकेतिक धरना दिया।

इस दौरान भूराराम शेषमा, सुनील चौधरी, मनोज लोरा, चेतन गुर्जर और सुभाष पावड़िया सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे। वक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।


वहीं, पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी बीकानेर निवासी सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल राजापार्क में रह रहा था।
आरोपी कार से घटना स्थल पर पहुंचा था, और पुलिस ने होटल इंटरकॉन्टिनेंटल, टोंक रोड से उसकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के कारण नशे की हालत में मंदिर में तोड़फोड़ कर बैठा। बाद में होश आने पर उसने अपनी मंगेतर को घटना के बारे में बताया और गलती का एहसास हुआ।
कुचामन न्यूज: तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर