Tuesday, April 1, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कुचामन न्यूज: तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: जयपुर के सांगानेर स्थित प्रताप नगर सेक्टर-3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

- विज्ञापन -image description

यह मूर्ति वर्षों से वहां स्थापित थी और इसे तोड़ने की घटना से प्रदेशभर में आक्रोश है। घटना के विरोध में कुचामन सिटी में विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में कमलकांत डोडवाडिया, मुननाराम महला, धर्मेंद्र निठारवाल, भगवान सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

- विज्ञापन -image description
image description

परसाराम बुगालिया ने कहा कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में अशांति फैलाना है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमला कर असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो तेजाजी भक्तों के साथ सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। बुगालिया और कमलकांत डोडवाडिया ने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक स्थल पर हमला नहीं है, बल्कि समाज की शांति भंग करने की एक सोची-समझी चाल है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाए ताकि साजिश का पर्दाफाश हो सके। महासभा ने कहा कि सरकार को मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों को जल्द सजा दिलानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

- Advertisement - Physics Wallah

बुगालिया ने कहा कि प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाकर समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व जाट महासभा प्रदेशभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी

कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार

कुचामनसिटी में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमांकन और पुनर्गठन के लिए नोटिस जारी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!