
कुचामन न्यूज: जयपुर के सांगानेर स्थित प्रताप नगर सेक्टर-3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

यह मूर्ति वर्षों से वहां स्थापित थी और इसे तोड़ने की घटना से प्रदेशभर में आक्रोश है। घटना के विरोध में कुचामन सिटी में विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में कमलकांत डोडवाडिया, मुननाराम महला, धर्मेंद्र निठारवाल, भगवान सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।


परसाराम बुगालिया ने कहा कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में अशांति फैलाना है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमला कर असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो तेजाजी भक्तों के साथ सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। बुगालिया और कमलकांत डोडवाडिया ने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक स्थल पर हमला नहीं है, बल्कि समाज की शांति भंग करने की एक सोची-समझी चाल है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इस घटना की न्यायिक जांच करवाई जाए ताकि साजिश का पर्दाफाश हो सके। महासभा ने कहा कि सरकार को मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों को जल्द सजा दिलानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
बुगालिया ने कहा कि प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाकर समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व जाट महासभा प्रदेशभर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार
कुचामनसिटी में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमांकन और पुनर्गठन के लिए नोटिस जारी