Sunday, March 9, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: डीडवाना में विकास कार्यों को लेकर भाजपा नेताओं और यूनुस...

कुचामन न्यूज: डीडवाना में विकास कार्यों को लेकर भाजपा नेताओं और यूनुस खान समर्थकों में श्रेय की होड़

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: डीडवाना में होने वाले विकास कार्यों की स्वीकृति के बाद से ही भाजपा के डीडवाना से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक के बीच इन कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।

- विज्ञापन -image description

जहां एक ओर वर्तमान डीडवाना विधायक यूनुस खान विधानसभा में डीडवाना-कुचामन जिले के विकास कार्यों को करवाने के लिए आवाज उठा रहे हैं, वहीं उनके कार्यकर्ता भी दावा कर रहे हैं कि उन्हीं के प्रयासों से डीडवाना ने विकास की ओर कदम बढ़ाए हैं।

- विज्ञापन -image description
image description

दूसरी ओर, डीडवाना के भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह जोधा का मुख्य अतिथि के रूप में इन विकास कार्यों को लेकर जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा है। जनता भी इन कार्यों के लिए उनका धन्यवाद कर रही है। उनके समर्थकों का कहना है कि जोधा के प्रयासों की वजह से ही डीडवाना में विकास संभव हो पाया है।

इसी संदर्भ में, जितेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि जिन कार्यों का श्रेय विधायक ले रहे हैं, उनका प्रस्ताव हमने ही तैयार किया था और हमारी ही सरकार ने इन विकास कार्यों को स्वीकृति दी थी। उसके बाद ही ये धरातल पर आए। विधायक ने सिर्फ इन मामलों को विधानसभा सत्र के दौरान उठाया था।

- Advertisement - Physics Wallah

डीडवाना-कुचामन क्षेत्र में घोषित विकास कार्यों की संपूर्ण सूची

1. सड़क और परिवहन विकास

  • डीडवाना, खूनखूना, मारवाड़ बालिया, खाटू खुर्द, रुवां, बडाबरा तक सड़क के सुधारीकरण और चौड़ाईकरण के लिए 7 करोड़ रुपये स्वीकृत (कुल दूरी: 41 किमी)।
  • मौलासर बाईपास (कुचामन रोड से धनकोली रोड और कुचामन रोड से झाड़ोद रोड तक रिंग रोड) के लिए 14.20 करोड़ रुपये स्वीकृत।
  • मकराना के मोरेड से परबतसर के बेडू तक 10 किमी सड़क के नवीनीकरण हेतु 1.80 करोड़ रुपये स्वीकृत।
  • रामसिया से मोडी चारण तक 5 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए 1.50 करोड़ रुपये मंजूर।
  • कुचामन सिटी में 6 किमी रिंग रोड के निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये का प्रावधान।

2. नगरीय विकास

  • खींवसर और लाडनूं में बस स्टैंड के विकास हेतु 30-30 करोड़ रुपये की स्वीकृति।
  • कुचामन सिटी में सिटी पार्क के निर्माण हेतु 14 करोड़ रुपये की लागत।
  • खींवसर में सीवरेज सिस्टम को मंजूरी।

3. औद्योगिक विकास

  • डीडवाना-कुचामन जिले के मुख्यालय पर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।
  • इससे उद्योग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

4. धार्मिक स्थल विकास

  • नाडा बालाजी मंदिर और पगलियाधाम मंदिर के जीर्णोद्धार व विकास कार्य की घोषणा।
  • इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

5. शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और खेलकूद विकास

  • डीडवाना जिला मुख्यालय पर सावित्रीबाई फुले छात्रावास का निर्माण होगा।
  • महाविद्यालय स्तरीय छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल बनाया जाएगा।
  • डीडवाना-कुचामन जिले में नई कृषि उपज मंडी की स्थापना होगी।
  • डीडवाना में राजकीय खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं और खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी।

6. चिकित्सा सुविधाओं का विकास

  • नावां उपजिला अस्पताल में बेड बढ़ाए जाएंगे।
  • लाडनूं में उप जिला अस्पताल के लिए नया भवन बनाया जाएगा।
  • परबतसर में बस्सी सब सेंटर को पीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • जिले के सभी पीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएंगी।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सप्ताह में पांच दिन दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

7. कानून और न्याय व्यवस्था

  • डीडवाना-कुचामन उप कारागृह को जिला कारागृह में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • नए साइबर थाना की स्थापना होगी।
  • जिला एवं सेशन न्यायालय की स्थापना को मंजूरी।

8. पशु चिकित्सा सुविधाएं

  • मकराना के पशु चिकित्सालय को बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • बूटाटी पशु चिकित्सा केंद्र को उन्नत किया जाएगा।

9. अन्य योजनाएं

  • हर पंचायत मुख्यालय पर अटल ज्ञान केंद्र स्थापित होंगे।
  • ग्राम पंचायतों में स्टील बर्तन बैंक बनाए जाएंगे, जिससे प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके।
  • हर नगरीय निकाय में पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा।
  • विधायक सुनवाई केंद्रों की स्थापना होगी, जिससे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

संसदीय कार्य मंत्री- डीडवाना में ही बनेगा जिला मुख्यालय और मिनी सचिवालय

कुचामन न्यूज: डीडवाना को जिला मुख्यालय बनाने का विरोध

डीडवाना न्यूज: युवक ने पिता का सिर फोड़कर हत्या का वीडियो बनाया

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!