
कुचामन न्यूज: भारत सरकार की ओर से देशभर में 1 मार्च से सातवाँ जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है, इस दौरान फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।

कुचामन न्यूज: कृषिदूत विश्व विकास फाउंडेशन द्वारा मुफ्त बायोचार वितरण कार्यक्रम


यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 1 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित किया जाता है, एक मार्च को पद यात्रा रैली से जन औषधि सप्ताह की शुरुआत हुई, यह रैली कुचामन सिटी में राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित की गई।
प्रमुख चिकित्साधिकारी मो. शकील अहमद राव ने इस पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
पीएमबीआई के नोडल ऑफिसर शुभम भार्गव ने लोगों से जन औषधि सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की और बताया कि इन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली दवाइयां बाजार मूल्य से 50% से 90% तक सस्ती है।
सभी दवाइयां विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जीएमपी प्रमाणित और एनएबीएल द्वारा परीक्षणित होती हैं, साथ ही दाम कम, दवा उत्तम का स्लोगन दिया।
कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद
इस रैली में डॉ. लक्ष्मण मोहनपुरिया, डॉ. कमल किशोर, डॉ. सुरेंद्र जिलोया, डॉ. नरेंद्र सारण, डॉ. नानू राम चौधरी, डॉ. रामनिवास बिजारणियां, डॉ. नदीम सरदार देवड़ा, डॉ. चरण सिंह, डॉ. मंजीत सिंह कविया, डॉ. जगदीश महला, डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. चेना राम चौधरी, डॉ. गौरव राजावत, डॉ. राजकुमार सिंह राठौड़, डॉ. सपना सिकरवार, डॉ. सीमा यादव, डॉ. मनोज मित्तल, डॉ. बलबीर सिंह ढाका सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: चितावा में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, एक गिरफ्तार