Friday, May 16, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: एक्सरे आविष्कारक रॉन्टजन की जयंती पर चिकित्सालय में आयोजन

कुचामन न्यूज: एक्सरे आविष्कारक रॉन्टजन की जयंती पर चिकित्सालय में आयोजन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी के एक्सरे विभाग में शनिवार को एक्सरे के आविष्कारक डब्ल्यू. सी. रॉन्टजन की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।

- विज्ञापन -image description

मुख्य अतिथि ने किया कर्मियों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. गुप्ता ने एक्सरे विभाग के कार्मिकों की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि रॉन्टजन द्वारा एक्सरे के आविष्कार ने मेडिकल साइंस में अभूतपूर्व क्रांति ला दी। उन्होंने कहा कि एक्सरे के आविष्कार से ही आधुनिक जांच मशीनें जैसे- सीटी स्कैन, एमआरआई, पेट स्कैन, सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे मशीन, कंप्यूटराइज्ड रेडियोग्राफी और सी-आर्म जैसी तकनीकें विकसित हो सकीं, जिससे गंभीर बीमारियों की पहचान कर समय पर इलाज संभव हो पाया।

- विज्ञापन -image description
image description

विपरीत प्रभावों के प्रति सजग रहने की सलाह
कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक राधेश्याम कांसोटिया ने एक्सरे आविष्कार को मानव शरीर की जांच के लिए सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने मरीजों और एक्सरे विभाग के कार्मिकों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों के प्रति भी सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. बलबीर सिंह ढाका, डॉ. मनजीत सिंह कविया, डॉ. दुर्गाराम चौधरी, रेडियोग्राफर राकेश कुमावत, भंवरलाल कुमावत, दिनेश कुमावत, दिलीप कांसोटिया, शैलेंद्र सिंह जावा और विजेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रेडियोग्राफर अधीक्षक कृष्ण मुरारी मुंडोतिया ने किया और अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार

कुचामन नगर परिषद में सफाई पर चर्चा, तूतू-मैंमैं में जनता की समस्या अनसुनी

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!