
कुचामन न्यूज: आगामी 23 मार्च 2025 को होने वाले अखिल भारतीय माली सैनी समाज संस्थान, पुष्कर के अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर शिक्षा नगरी कुचामन सिटी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक बस स्टैंड स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार को सम्पन्न हुई, जिसमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।


डीडवाना विधायक ने दिव्यांगों के हितों को लेकर मंत्री से पूछे सवाल
इस अवसर पर अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्याम माली भकरी अपनी टीम के साथ कुचामन पहुंचे और समाज के समक्ष अपना विजन प्रस्तुत किया। उन्होंने समाज के उत्थान, संगठन की मजबूती और विकास कार्यों को गति देने की प्रतिबद्धता जताते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कुचामन न्यूज: चेतन डूडी बने फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और सबिक उस्मानी बने उपाध्यक्ष
बैठक के दौरान कुचामन सैनी समाज की ओर से श्याम माली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें नगर अध्यक्ष जगदीश माली, खेताराम सिंगोदिया, तहसील अध्यक्ष सैनी विकास संस्था मिट्ठूलाल माली सहित समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे।
बैठक के दौरान समाज की एकता और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया तथा आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई। समाज के लोगों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने और योग्य नेतृत्व का चयन करने की बात कही।
कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी