
कुचामन न्यूज: शहर में दो नए चिकित्सालय बनने जा रहे हैं। शाकंभरी माता मंदिर के पास जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का निर्माण भी किया जाएगा।

कुचामन न्यूज: डीडवाना जिला मुख्यालय बनाने का विरोध शुरू, कुचामन में दिया ज्ञापन


कुचामन सिटी में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने एक और अस्पताल बनाने की मंजूरी दी है। लगभग 17 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से मातृ एवं शिशु कल्याण चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा, जो कुचामन की महिलाओं और बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात साबित होगा।
इसी के साथ, जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। यह मेगा हाईवे स्थित अग्रवाल भवन के पीछे, शाकंभरी माता मंदिर और अग्रवाल सेवा सदन के पास बनाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं में बड़ा विस्तार होगा।
कुचामन न्यूज: डीडवाना को जिला मुख्यालय बनाने का विरोध
राज्य सरकार ने जिला चिकित्सालय के लिए 32 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी और 25 बीघा भूमि का आवंटन किया गया था। इसका निर्माण कार्य आरवीएम ग्रुप कर रहा है। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष तक यह चिकित्सालय आमजन को अपनी सेवाएं प्रदान करने लगेगा।
कुचामन के निवासियों के लिए अब तक एक ही सरकारी अस्पताल था, जहां मरीजों की लंबी कतारें लगती थीं। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते थे।
लेकिन, नए जिला चिकित्सालय के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा। साथ ही, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से मातृ एवं शिशु कल्याण चिकित्सालय का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे यहां के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास