
कुचामन न्यूज: चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर स्वरूपली डूंगरी स्थित मां शाकंभरी देवी मंदिर में भव्य नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन की शुरुआत 30 मार्च रविवार को दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना से हुई।


इसके बाद मां की दिव्य ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती की गई। पंडित गोपाल शास्त्री द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है।
इस धार्मिक अनुष्ठान में राजपाल सिंह खारिया मुख्य यजमान के रूप में विराजमान हैं। उन्होंने विधिपूर्वक मां के चरणों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मां शाकंभरी का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं।
मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और रोशनी से सजाया गया है। सत्येंद्र सारस्वत ने जानकारी दी कि भक्तों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तजन डीजे की धुन पर मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु मां के दरबार में शीश नवाकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मन्नत पूरी होने पर जात-जड़ूला और स्वामणी का आयोजन किया जा रहा है।
नवरात्र के दौरान विभिन्न महिला संगठनों द्वारा मध्यान्ह में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी महिलाओं द्वारा की जा रही है। प्रातः कालीन जोत का समय सुबह 8:15 बजे और संध्याकालीन महाआरती का समय शाम 7:15 बजे निर्धारित है।
मां शाकंभरी के भक्तजन इस पावन अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध कर श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है।
कुचामन न्यूज: तेजाजी की मूर्ति खंडित करने वाला गिरफ्तार, कुचामन में सांकेतिक धरना
कुचामन न्यूज: फेसबुक के जरिए व्यापारी से 48 लाख ठगने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर