
कुचामन न्यूज: भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के 60वें दीक्षांत समारोह में गगन सिंह मील को एमबीए की मानद उपाधि प्रदान की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व प्रमुख और डॉ. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर डॉ. एस. सोमनाथ रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएम अहमदाबाद की गर्वनिंग बॉडी के अध्यक्ष प्रो. पंकज पटेल ने की।


समारोह के बाद आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक प्रो. भरत भास्कर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व गगन सिंह मील ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की थी। उन्हें इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा अपने बड़े भाई से मिली, जिन्होंने आईआईएम कोलकाता से एमबीए और आईआईटी गांधीनगर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की थी और वर्तमान में एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत हैं।
गगन की माता वर्तमान में प्रधानाचार्य पद पर और पिता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर कुचामन में कार्यरत हैं।
कुचामन के शाकंभरी देवी मंदिर में घट स्थापना, महाआरती और भक्तों का सैलाब
कुचामन न्यूज: तेजाजी की मूर्ति खंडित करने वाला गिरफ्तार, कुचामन में सांकेतिक धरना
कुचामनसिटी में नगर परिषद के वार्डों के परिसीमांकन और पुनर्गठन के लिए नोटिस जारी