
कुचामन न्यूज़: नगर परिषद सभागार में राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत लोक कल्याणकारी बजट 2025-26 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास


बैठक में प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और भाजपा नागौर देहात की जिला अध्यक्ष सुनीता माहेश्वरी ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और कार्यकर्ताओं को बजट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को डीडवाना-कुचामन जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, समयबद्ध पूर्णता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें
बैठक के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया के समक्ष बजट से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत बातचीत की गई।
इस बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें गोविंद कुमावत, बुद्धाराम गरबा, भागीरथ राम चौधरी, जितेंद्र सिंह जोधा, सुनीता भिचर, बरखा जैन, बाबूलाल कुमावत, चुन्नीलाल माली सहित कई अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजस्थान बजट: डीडवाना कुचामन सहित 8 नए जिलों के लिए 1000 करोड़