
कुचामन न्यूज: राजस्थान के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव होगा।


कुचामन न्यूज: शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव
कुचामन, नावां और मकराना का मौसम अपडेट
कुचामन में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। बादलों की मौजूदगी के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। शनिवार तक यहां बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है।
नावां और मकराना का मौसम भी कुचामन से मिलता-जुलता रहेगा। दोनों जगहों पर भी शनिवार तक बादल छाए रहेंगे।
कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद
राजस्थान में मौसम अपडेट
- सबसे गर्म स्थान- जालोर में 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
- अन्य जिलों का तापमान- जोधपुर में 35.9°C, बाड़मेर में 35.4°C, सिरोही में 34.3°C, चित्तौड़गढ़ में 34.3°C, नागौर में 34.3°C, उदयपुर में 34°C, डूंगरपुर में 33°C, भीलवाड़ा में 33°C, जयपुर में 33°C, अजमेर में 32.2°C, सीकर में 31.5°C और फलोदी में 31.2°C दर्ज किया गया।
डूंगरपुर का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा।
कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
जयपुर मौसम विभाग अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की बारिश और मेघगर्जन होने की संभावना है। 28 फरवरी को सीकर, गंगानगर, बीकानेर, चूरू और झुंझुनूं जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कुचामन न्यूज़: चितावा में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, एक गिरफ्तार