
मौलासर न्यूज़: पढ़ने के लिए किताब लेने गई नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला डीडवाना-कुचामन जिले के मौलासर गांव का है।

मौलासर न्यूज़: पानी के हौद में मिले मां-बेटे के शव, हत्या की आशंका


जानकारी के अनुसार, 25 फरवरी (मंगलवार) को नाबालिग अपनी दोस्त के यहां एक किताब लेने गई थी। वापस लौटते समय रास्ते में अभिषेक स्वामी, हरीश मेघवाल, मुकेश मेघवाल, रंजीत मीणा और नवल किशोर मीणा ने उसे रोक लिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया और वहां से फरार हो गए।
कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद
डरी-सहमी और घबराई हुई पीड़िता अपने घर पहुंची और उसने परिजनों को उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी। चचेरा भाई मौलासर थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
पीड़िता ने खुलासा किया कि आरोपी उसके साथ 2 साल से रेप कर रहे थे। उनके पास उसका अश्लील वीडियो है, जिसे वे दिखाकर ब्लैकमेल करते और सार्वजनिक करने की धमकी देते थे।
कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। मामले की जांच डीएसपी धरम पूनिया को सौंप दी गई है।
बता दें कि पीड़िता के माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह अपनी दादी के साथ रहती है।
कुचामन न्यूज़: मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान