Monday, April 14, 2025
Homeकुचामनसिटीमौलासर न्यूज़: पानी के हौद में मिले मां-बेटे के शव, हत्या की...

मौलासर न्यूज़: पानी के हौद में मिले मां-बेटे के शव, हत्या की आशंका

- विज्ञापन -image description

मौलासर न्यूज़: सरदारपुरा खुर्द गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला और उसके मासूम बेटे के शव खेत में बने पानी के हौद में मिले।

- विज्ञापन -image description

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय बांगड़ अस्पताल भेज दिया।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास

क्या है मामला?

मृतकों की पहचान प्रियंका (24) और उनके बेटे दिवांशु (2) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि खेत में बने हौद में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई है। मौलासर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में डूबने से मौत की बात सामने आई है, मायके वालों ने सुसराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

- Advertisement - Physics Wallah

डीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें

महिला का 2 वर्षीय बेटा दिवांशु

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

प्रियंका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे हत्या करार दिया है। उनका दावा है कि प्रियंका और उसके बेटे की हत्या कर शव हौद में फेंक दिए गए।

प्रियंका की शादी पांच साल पहले दीपक से हुई थी। उनका मायका डीडवाना-कुचामन जिले के चितावा थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

कुचामन की सारिका सिंह चौधरी बनी राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत का असली कारण सामने आ सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!