Thursday, May 29, 2025
Homeकुचामनसिटीमंत्री विजय सिंह राज्यपाल से नहीं मुख्यमंत्री से कहकर बनाएं कुचामन को...

मंत्री विजय सिंह राज्यपाल से नहीं मुख्यमंत्री से कहकर बनाएं कुचामन को जिला- कुचामन निवासी

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज़: शहर में शनिवार को राज्यपाल के दौरे के बाद से ही स्थानीय लोगों में एक विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

- विज्ञापन -image description

यह चर्चा राज्य राजस्व मंत्री एवं नावां विधायक विजय सिंह चौधरी द्वारा राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को कुचामन को अलग जिला बनाने के लिए सौंपे गए ज्ञापन को लेकर हो रही है।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: राज्यपाल के कुचामन दौरे के दौरान मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कुचामन को जिला बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा

कुचामन के नागरिकों को राज्य मंत्री का यह व्यवहार रास नहीं आया। उनका कहना है कि यदि वास्तव में कुचामन को जिला बनाना था, तो इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सीधे ज्ञापन सौंपा जाना चाहिए था। राज्यपाल, जिनकी इस विषय में कोई भूमिका नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी पब्लिसिटी के लिए ज्ञापन सौंपना कितना उचित है?

- Advertisement -ishan

इस मुद्दे पर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं। एक यूजर दीप वर्मा ने लिखा, “राज्यपाल महोदय को ज्ञापन न देकर सीधा मुख्यमंत्री महोदय को देना चाहिए था।”

कुचामन न्यूज़: बिना दहेज की शादी कर समाज को नई राह दिखा रहा जांगिड़ परिवार

वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी कि “जिले में राज्यपाल की क्या भूमिका? मंत्री हो आप, सीधा CM से मिलकर करो बात।”

जनता स्पष्ट रूप से चाहती है कि राज्य मंत्री अपनी ओर से कुचामन को जिला बनाने के लिए पूरी गंभीरता और प्रयास दिखाएँ, ताकि आने वाले समय में कुचामन प्रदेश के विकास में योगदान दे सके।

लोग चाहते हैं कि यहां नए प्रोजेक्ट शुरू हों, जिससे तरक्की के नए रास्ते खुलें, स्थानीय निवासियों को अच्छी नौकरियां मिलें और उनका जीवन स्तर ऊँचा उठे। कुचामन की भूमि को केवल राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने के बजाय, नागरिकों के वास्तविक विकास के लिए कार्य किया जाना चाहिए।

मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग

भजनलाल सरकार द्वारा पूर्व में घोषित नए जिलों को निरस्त करने के बाद से कई जिलों को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहे हैं। कुचामन के निवासियों की भी यह इच्छा रही है कि जिला मुख्यालय डीडवाना के बजाय कुचामन को बनाया जाए, जिससे यहां के विकास की दिशा को गति मिले।

फिलहाल जो बड़ा आंदोलन चल रहा है। वह सीकर को संभाग बनाने और नीमकाथाना को पुनः जिला बनाने की मांग को लेकर है। इस संघर्ष में वकीलों से लेकर आम जनता तक ने हिस्सा लिया है, और इसके तहत कुचामन-डीडवाना-कोटपुतली हाईवे को भी जाम किया गया था।

मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. जिला कुचामन बने या नहीं बनी आम जनता के विकास में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं तो कहता हूं सिंचाई के लिए नहर का पानी हमारे क्षेत्र में आना चाहिए असली विकास तो वही होगा जय हिंद जय जवान जय किसान

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!