
नावां न्यूज: नावां के बाईपास पंचायत समिति के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां स्कूल की बस और एक कमांडर गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई।

इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए, जिनमें आठ मासूम बच्चे भी शामिल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और कमांडर दोनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।


कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और एंबुलेंस के जरिए सभी को राजकीय उप-जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल बच्चों में राव, कुमारी रिद्धि जैन, अरिहंत कुमार, भव्य राज, राहुल, आहान और इकराम शामिल हैं।
कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी
इसके अलावा भवानी शंकर (पुत्र भंवरलाल), गीता देवी, जगदीश, अर्ष, और लालाराम भी घायल हुए हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तेज गति और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
कुचामन न्यूज़: चितावा में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, एक गिरफ्तार