
डीडवाना न्यूज: विधायक यूनुस खान ने डीडवाना में होने वाले विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि डीडवाना, खूनखूना, मारवाड़ बालिया, खाटू खुर्द, रुवां, बडाबरा तक सड़क के सुधारीकरण और चौड़ाईकरण का कार्य होगा, जो लगभग 41 किलोमीटर की दूरी में फैला होगा और जिसकी लागत लगभग 7 करोड़ रुपये होगी।


डीडवाना न्यूज: यूनुस खान बोले- भाजपा कांग्रेस लड़ रही है अंहकार की लड़ाई
इसके अलावा, मौलासर बाईपास के शेष कार्य, जिसमें कुचामन रोड से धनकोली रोड और कुचामन रोड से झाड़ोद रोड तक का रिंग रोड शामिल है, उसके लिए भी लगभग 14 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें झाड़ोद का बाईपास और मौलासर का अधूरा बाईपास भी सम्मिलित है।
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने वक्फ संपत्तियों की आय पर सरकार से जवाब मांगा
साथ ही, डीडवाना में राजकीय खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर भी उन्होंने खुशी जताई और गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य डीडवाना के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।