
डीडवाना न्यूज: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के लिए विनिर्मित स्तंभ की जालियों को तोड़ने की घटना को लेकर राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया गया।

डीडवाना विधायक यूनुस खान ने विकास कार्यों को लेकर सरकार का जताया आभार


विधायक यूनुस खान ने इस मुद्दे को उठाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पर मंत्री जवाहर बेढम ने जवाब देते हुए बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
7 जनवरी को डीडवाना विधायक यूनुस खान ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस पर 8 जनवरी को प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए रामकरण पुत्र गुमनाराम जाट, निवासी मौलासर को गिरफ्तार कर लिया।
कुचामन न्यूज: मावट की कमी ने खाया किसानों का अनाज
गिरफ्तारी के बाद रामकरण के परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कही। इस पर प्रशासन ने चिकित्सा परामर्श के आधार पर रामकरण को घर में रखकर इलाज कराने की हिदायत दी।
सरकार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति को सुरक्षित रखा गया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जाएगा। सुरक्षा को मजबूत करने के लिए क्षतिग्रस्त जालियों की जगह स्टील की जालियां लगाई जाएंगी और सर्किल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद
मंत्री जवाहर बेढम ने बताया कि विधायक यूनुस खान द्वारा भेजी गई जानकारी जिला कलेक्टर को भेजी गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाएगी और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
कुचामन न्यूज़: मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान