
कुचामन न्यूज़: शहर में आधुनिक जिला अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास शुक्रवार सुबह 9:15 बजे किया गया। राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने भूमि पूजन कर भवन की आधारशिला रखी।


यह अस्पताल मेगा हाईवे स्थित अग्रवाल भवन के पीछे, शाकंभरी माता मंदिर व अग्रवाल सेवा सदन के पास बनेगा, जिससे चिकित्सा सुविधाओं में महत्वपूर्ण विस्तार होगा।


कुचामन में जिला चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगे राज्य मंत्री
राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 32 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। जिला कलेक्टर द्वारा इसके लिए 25 बीघा भूमि आवंटित की गई है। दो वर्षों में तैयार होने वाले इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

पीएमओ डॉ. वी.के. गुप्ता ने बताया कि यह अस्पताल बड़े शहरों के मेडिकल संस्थानों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। शिलान्यास समारोह में राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने आश्वासन दिया कि यदि भवन निर्माण के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता पड़ी, तो सरकार से और राशि स्वीकृत करवाई जाएगी।
कुचामन न्यूज़: बजट में कुचामन को मिली नई रिंग रोड और नावां को मिला नया नगरपालिका भवन

इस अस्पताल के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी जयपुर स्थित एलएनए इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। जिसका कुचामन में इस चिकित्सालय का निर्माण संवेदक महेश रामचन्द्रका (RVM ग्रुप) कर रहे हैं।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र चौधरी, एसडीएम सुनील कुमार, शहर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मारवाड़ा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजस्थान बजट: डीडवाना कुचामन सहित 8 नए जिलों के लिए 1000 करोड़