Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में जिला चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगे राज्य मंत्री

कुचामन में जिला चिकित्सालय का शिलान्यास करेंगे राज्य मंत्री

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज़: राजकीय जिला चिकित्सालय, कुचामन सिटी के नए भवन का शिलान्यास (नींव-मुहूर्त) आगामी शुक्रवार, 21 फरवरी 2025 को किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description

यह समारोह प्रातः 8:15 बजे आयोजित होगा, जिसमें राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी अपने कर-कमलों से आधारशिला रखेंगे।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: बजट में कुचामन को मिली नई रिंग रोड और नावां को मिला नया नगरपालिका भवन

यह नया भवन शाकंभरी माता मंदिर, अग्रवाल सेवा सदन के पास स्थित होगा, जो चिकित्सा सेवाओं के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -ishan

इस परियोजना के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एलएनए इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर को सौंपी गई है, जिसे संवेदक महेश रामचन्द्रका (RVIM ग्रुप) द्वारा संचालित किया जा रहा है।

डीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. गुप्ता ने सभी नागरिकों को इस शुभ अवसर पर आमंत्रित किया है और आशा व्यक्त की है कि यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त होकर क्षेत्र के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर 2 लाख की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!