Monday, March 10, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

कुचामन न्यूज: शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज बुधवार को हरियाजून गांव की पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध गोपेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की, जिसमें विधायक भी सम्मिलित हुए।

- विज्ञापन -image description
महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना।

सुबह से ही श्रद्धालु जल, दूध, दही, शहद, भांग और गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयघोष से गूंज उठा। भगवान शिव के विशेष श्रृंगार के लिए इत्र, केसर, चंदन और विविध पुष्पों का प्रयोग किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद

विधायक ने की पूजा-अर्चना

इस पावन अवसर पर परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया भी गोपेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन शहर के प्राचीन शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बालेश्वर महादेव, सोमेश्वर महादेव और कपालेश्वर महादेव मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। वहीं, 1175 वर्ष पूर्व स्थापित खारिया रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी भक्तजन दुग्ध, जल और विल्व पत्र अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

पूरे दिन महाशिवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें दिनभर पूजा-अर्चना के साथ रात्रि भजन संध्या और चार पहर की विशेष पूजा संपन्न होगी।

कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी

शहरभर के शिवालयों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। जगह-जगह दुग्धाभिषेक, सहस्त्रधारा, रुद्रपाठ और भजन-कीर्तन के आयोजन हो रहे हैं।

कुचामन न्यूज़: चितावा में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, एक गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!