
कुचामन न्यूज: शादियों के सीजन के साथ ही बाजार में छोटे नोटों की भारी मांग बढ़ गई है, जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं।

10 और 20 रुपए के नोटों की 100 की गड्डी 1500 से 2500 रुपए तक में बेची जा रही है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


कुचामन न्यूज़: बजट 2025-26 को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
बैंकों में छोटे नोटों की उपलब्धता सीमित होने के कारण लोग मजबूरी में बाजार से ऊंचे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। दलाल बैंक से पहले ही नोट उठाकर अपने पास जमा कर लेते हैं और फिर इन्हें भारी मुनाफे पर बेचते हैं।
कुचामन न्यूज़: चितावा में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, एक गिरफ्तार
शादी-विवाह के दौरान सगुन और नेग देने की परंपरा के कारण लोगों को छोटे नोटों की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा, शादी में नाच-गाने के दौरान नोट उवारना भी होता है, जिससे इनकी मांग और बढ़ जाती है। इस स्थिति का फायदा उठाकर कुछ लोग अधिक कीमत वसूल रहे हैं।
कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास
प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए ताकि नोटों की कालाबाजारी पर लगाम लग सके।