Saturday, February 22, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: होटल पर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने के मामले में...

कुचामन न्यूज़: होटल पर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: शहर में होटल ‘देशी स्वाद’ पर हुई तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचन्द खारिया (आर.पी.एस.) और वृताधिकारी अरविन्द बिश्नोई के सुपरविजन में कुचामन थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

- Advertisement -image description

कुचामन न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुचामन आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक- 7 फरवरी 2025 को शाम के समय सूचना प्राप्त हुई कि डीडवाना रोड स्थित होटल ‘देशी स्वाद’ में कुछ बदमाशों ने गाड़ियों में भरकर आकर तोड़फोड़ की और होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। सूचना मिलते ही थानाधिकारी सतपाल सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।

होटल में तोड़फोड़ करते आरोपी

होटल संचालक नरेंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मूलाराम होटल में नियमित रूप से खाना खाता था और उस पर करीब 19,500 रुपये का बकाया था। जब होटल संचालक ने उसे बिल चुकाने के लिए कहा, तो इस पर दोनों के बीच बहस हो गई।

कुचामन न्यूज़: भगवान विश्वकर्मा का वार्षिक महोत्सव शहर में धूमधाम से आयोजित होगा

हाथों में डंडे लिए दो आरोपी

इसके बाद, दिन में करीब 3 से 3:30 बजे के आसपास मूलाराम अपने साथियों के साथ एक थार, एक स्कॉर्पियो और दो कैम्पर गाड़ियों में भरकर होटल पहुंचा। वहां उन्होंने ग्राहक पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और होटल संचालक व कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

इस घटना में होटल कर्मचारी सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कुचामन के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया। आरोपियों ने होटल के कीमती सामान को भी तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया।

कुचामन निवासी युवती की जयपुर में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान कर उनका पीछा किया। लगभग 100 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने कृष्ण कुमार और मूलाराम को एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित डिटेन कर लिया।

इसके बाद सामने आया कि घटना के बाद से आरोपी लगातार पीड़ित को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कृष्ण कुमार जाट (28) पुत्र घीसालाल निवासी प्रेमपुरा (लोसल) और मूल सिंह जाट उर्फ मूलाराम पुत्र मोहनराम निवासी कुकड़ोद (मकराना) के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल वाहन को पुलिस थाने में सुरक्षित रखा गया है।

कुचामन न्यूज़: सोफा बनाने की दुकान में भीषण आग

गिरफ्तारी के बाद पता चला कि मूलाराम खुद को पेशे से वकील बताता है, लेकिन उसकी संलिप्तता साइबर फ्रॉड, अवैध यूएसडीटी लेन-देन और अपराधियों को संरक्षण देने में भी पाई गई है। इसके अलावा, वह लोकल अपराधियों के मामलों में मध्यस्थता करता है और उनकी जमानत करवाने में भी भूमिका निभाता है।

पुलिस टीम और विशेष योगदान

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में कुचामन पुलिस के सतपाल सिंह (थानाधिकारी), गजेन्द्र सिंह (हेड कांस्टेबल), केशाराम, छोटूराम, जितेंद्र (कांस्टेबल) और डीएसटी टीम (डीडवाना) के सुरेंद्र सिंह शामिल थे।

इसके अलावा, रींगस थाना टीम, जिला सीकर का भी आरोपियों को पकड़ने में विशेष योगदान रहा।

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

फिलहाल, इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!