Thursday, February 20, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: साधारण सभा की बैठक में सफाई का ठेका बदलने की...

कुचामन न्यूज़: साधारण सभा की बैठक में सफाई का ठेका बदलने की मांग

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: नगर परिषद कुचामन के वर्ष 2025-26 की बजट बैठक नगर परिषद सभापति आसिफ खान की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सभापति आसिफ खान द्वारा 108.69 करोड़ का अनुमानित बजट पेश किया गया।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: न्यायालय ने दिए पत्रकार हेमराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

- Advertisement -image description

साधारण सभा में इन मुद्दों पर की गई चर्चा

बजट वर्ष 2025-26 एवंम संशोधित बजट अनुमान वर्ष 2024-25 पर विचार किया गया, नगरपरिषद् कर्मचारियों के स्थायीकरण एवं अनुकम्पात्मक नियुक्ति के अनुमोदन, नगरपरिषद् कर्मचारियों से प्रशिक्षण हेतु प्राप्त अवकाश आवेदनों, भूखण्डों की निलामी व शहर में विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई, जिस पर सभी सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पास किया गया।

वर्तमान ठेके को निरस्त करने की मांग

पार्षद फजलु रहमान कुरेशी, बाबूलाल कुमावत, श्याम सुंदर बागड़ा, नरसी कुमावत, भागीरथ कुमावत, खेताराम सिसोदिया, हेमराज चावला, सुभाष चंद्र, मानसिंह, बुन्दू अली, नाजिया खान, संतोष देवी आदि सदस्यों ने कुचामन शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर वर्तमान में चल रहे ठेके को निरस्त कर पुरानी व्यवस्था सुचारू करने की मांग की।

ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित

इस दौरान पार्षदों ने ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को पारित किया। आयुक्त देवीलाल ने कहा कि इस तरह कोई भी प्रस्ताव कैंसिल नहीं होता है इसके लिए पूरी व्यवस्था बनानी पड़ती है।

कुचामन में राजलिया और राणासर के पास से गुजरेगा थार एक्सप्रेस वे

आयुक्त ने कहा कि पहले पूरा प्लान बनाएंगे कि पुरानी व्यवस्था कैसे सुचारू हो इसके बाद वर्तमान में चल रहे ठेके को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सर्व ब्राह्मण समाज को जमीन आवंटन

गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान को छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन को लेकर सदन के सभी सदस्यों ने गौड़ समाज को जमीन न देकर सर्व ब्राह्मण समाज को जमीन आवंटन करने की सहमति जताई।

नगर परिषद सभापति ने आसिफ खान ने कहा कि इतिहास में पहली बार हमारे इस बोर्ड में धार्मिक स्थलों को लेकर प्रस्ताव पास किए गए हैं यह सहरानीय कदम है।

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

नगर परिषद की साधारण बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की ड्रेस कोड अनिवार्य की जाए इसे लेकर सदन ने सहमति बताई।

मेड़तिया ने कहा कि सोमोटो का एरिया कहां तक है उससे अवगत कराया जाए। भाजपा पार्षद बाबूलाल कुमावत ने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों को भूखंड दिया गया है। इसके अलावा किन-किन लोगों को भूखण्ड दिया गया सदन में अवगत कराया जाए जिसे लेकर आयुक्त ने सदन के सामने सभी को अवगत कराया गया।

ऑनलाइन दुकानों की नीलामी

आयुक्त देवीलाल ने कहा कि नगर परिषद के पास अभी फंड नहीं है, स्थिति काफी खराब हो रही है। इसे लेकर शहर में कई जगह पर नगर परिषद की भूखण्ड  और निर्मित दुकाने हैं, उनकी नीलामी ऑनलाइन करने को लेकर सदन के सामने अपनी बात रखी जिसे सर्व समिति से पास किया गया।

नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि वार्डों में विकास कार्य को लेकर जिन पार्षदों के प्रस्ताव नहीं आये हैं। वो 2 दिन में अपने प्रस्ताव लिखित में दें, जो विकास कार्य में जोड़ दिए जाएंगे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!