Friday, February 21, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि दिवस मनाया...

कुचामन न्यूज़: संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि दिवस मनाया गया

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: सकल दिगम्बर जैन समाज कुचामन सिटी के द्वारा संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि दिवस 6 फरवरी 2025 को बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

- विज्ञापन -image description
विद्यासागर महाराज का गुणगान करते हुए समाज बंधु

जिसमें विद्यासागर महाराज का गुणानवाद करते हुए, भगवान महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, डीडवाना रोड़ से प्रारम्भ होकर प्रभात फेरी भजन गाते हुए, गाजे-बाजे के साथ जैन भवन होते हुए, पुरानी धान मण्डी अजमेरी, नागौरी मन्दिर के प्रांगण में पहुँची।

- Advertisement -image description

कुचामन निवासी युवती की जयपुर में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की

नागौरी मन्दिर के अध्यक्ष विनोद कुमार झांझरी ने बताया कि महावीर भवन के प्रांगण में संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र अनावरण के पुण्यार्जक संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, विपिन पहाड़िया परिवार रहे और दीप प्रज्जवलन पुण्यार्जक कमल कुमार, कैलाश चन्द, निर्मल कुमार पाण्ड्या परिवार रहे।

नागौरी मन्दिर के मंत्री संजय कुमार सेठी ने बताया कि संत भवन में भगवान शांतिनाथ जी की प्रतिमा के सामने देव-शास्त्र-गुरु, सोलहकारण, दसलक्षण व्रत व संत शिरोमणी आचार्य विद्यासागर महाराज की संगीतमय पूजन टीकमगढ़ से पधारे पण्डित सुनिल कुमार जैन, विकास पहाड़िया, अमित पाटोदी ने बड़े भक्तिभाव से नाचते-गाते सम्पन्न करवाई।

कुचामन न्यूज़: सोफा बनाने की दुकान में भीषण आग

नागौरी मन्दिर जी के कोषाध्यक्ष अभिषेक काला ने बताया कि रात्रि में 7:30 बजे संगीतमय आरती का आयोजन किया गया तथा उसके पश्चात भजन व आचार्य का गुणानुवाद किया गया एवं जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा आचार्य के गृहस्थ जीवन पर बहुत ही सुन्दर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

जे.डी. जैन इंग्लिश मीडियम के सचिव संतोषकुमार पहाड़िया ने बताया कि विद्यालय में आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन पर चलचित्र के माध्यम से प्रकाश डाला गया तथा प्रधानाध्यापिका शशी सोनी एवं विद्यालय के जैन पण्डित अजय शास्त्री ने आचार्य के जीवन के आदर्शों एवं शिक्षाओं को अपनाने पर बल दिया।

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप

शिक्षक विरेन्द्र सिंह शेखावत ने  विद्यार्थियों को जानकारी दी कि आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में कुचामन पार्क में एक विशाल पक्षी घर बना हुआ है, जहां प्रत्येक शहरवासी दाना-पानी की व्यवस्था कर अपने जीव दया के भाव को सरोकर कर सकता है।

डीडवाना रोड़ मन्दिर परिसर में आचार्य के 50 वाॅ दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कीर्ति स्तम्भ का निर्माण किया गया।

मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार

कार्यक्रम में शामिल महिलाएं

कार्यक्रम में उपस्थ्ति समाज के वरिष्ठ जयकुमार पहाड़िया, लालचन्द पहाड़िया, सुमेरमल बज, शोभागमल गंगवाल, देवेन्द्र कुमार पहाड़िया, विमलचन्द जैन, सुरेश कुमार जैन, अशोक जैन, अजित कुमार पहाड़िया, अभिषेक पाटनी एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के पुरुष वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्गं का पूर्ण सहयोग रहा। मंच संचालन अशोककुमार जी झांझरी ने किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!