![image description](https://kuchamadi.com/wp-content/uploads/2024/06/tagore.gif)
कुचामन न्यूज़: समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए देवाराम और ज्ञानी देवी गुडेसर ने अपनी पचासवीं शादी की वर्षगांठ के अवसर पर देहदान का संकल्प लिया।
![image description](https://kuchamadi.com/wp-content/uploads/2023/12/gsvkidsprbach.gif)
महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी की प्रेरणा से आयोजित इस विशेष समारोह में समाज के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में उन्होंने संकल्प पत्र भरकर इस पुनीत कार्य की घोषणा की।
![image description](https://kuchamadi.com/wp-content/uploads/2024/06/hosp.jpg)
कुचामन न्यूज़: कुचामन में मुख्यमंत्री ने गिनाए करोड़ों के विकास कार्य
![](https://kuchamadi.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250216-184403_WhatsApp-300x198.jpg)
समाजसेवा की अनूठी मिसाल
गुडेसर परिवार के इस निर्णय की प्रेरणा उनके माता-पिता स्वर्गीय गणेशी देवी और बिरधाराम के धार्मिक और सामाजिक मूल्यों से मिली। परिवार के अन्य सदस्य अमरदत्त-पुष्पा देवी, विनीता-सुमीत, मनीषा-अमित, नीतू-हितेश सहित उनके पौत्र-पौत्रियों तनय, शुभि, रुद्राक्ष, विवान ने भी इस संकल्प में अपनी सहमति व्यक्त की।
![](https://kuchamadi.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250216-184412_WhatsApp-300x198.jpg)
समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
यह ऐतिहासिक संकल्प वृंदावन गार्डन में आयोजित एक भव्य समारोह में लिया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत, कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, सचिव बनवारी मोर, समाजसेवी गोपाल बसंल, हनुमान सहाय शर्मा, रिटायर्ड आईजी सतवीर सिंह, नेताजी बी.एल. भाटी, जैन समाज के लालचंद पहाड़िया, कमल बज, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर 2 लाख की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज
नेत्रदान से मिली रोशनी, अब देहदान का महादान
महावीर इंटरनेशनल संस्था की प्रेरणा से इससे पहले गुडेसर परिवार के चार सदस्य देहदान का संकल्प ले चुके हैं, जबकि पांच व्यक्तियों के नेत्रदान से दस नेत्रहीनों को रोशनी मिली। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब देवाराम-ज्ञानी देवी गुडेसर ने देहदान का संकल्प लिया, जिससे अनेक लोगों को चिकित्सा और अनुसंधान के लिए मदद मिल सकेगी।
संस्था और समाज का अभिनंदन
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, सचिव वीर अजित पहाड़िया, वीर नंदकिशोर बिड़सर, वीर कैलाश पांड्या, संदीप पांड्या, वीर रतनलाल मेघवाल, वीर सुभाष गंगवाल, वीर संपत बगड़िया, वीर विजय पहाड़िया सहित अन्य सदस्यों ने संकल्प पत्र भरवाने में सहयोग किया।
कुचामन न्यूज़: साधारण सभा की बैठक में सफाई का ठेका बदलने की मांग
समाज के इस प्रेरणादायी कार्य के लिए गवर्निंग मेंबर वीर सुभाष पहाड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी ने गुडेसर परिवार को साधुवाद दिया।