कुचामन न्यूज़: शहर की राजकीय सुरजीदेवी काबरा उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर शिक्षा नगरी कुचामन सिटी का किया नाम रोशन।
प्रधानाचार्य मदनलाल चौधरी ने बताया कि जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय एक दिवसीय व्यवसायिक शिक्षा स्किल एग्जीबिशन कंपीटीशन में कुचामन ब्लॉक की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कुचामन न्यूज़: सोफा बनाने की दुकान में भीषण आग
ब्यूटी वेलनेस टीचर अलका शर्मा
ने बताया कि जयपुर में एक दिवसीय व्यावसायिक शिक्षा स्कील एग्जिबिशन कंपटीशन 2024-25 व्यावसायिक शिक्षा ब्यूटी एंड वैलनेस का आयोजन हुआ, जिसके अंतर्गत सुरजी देवी काबरा विद्यालय कुचामन सिटी कि छात्रा रेखा कुमावत पुत्री रुपाराम कुमावत सहित राजस्थान के सभी जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था और जिसमें 16 ट्रेड उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप
इस कंपटीशन में रेखा कुमावत ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर बुधवार को स्कूल स्तर पर छात्रा को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो भेंट व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य विमल पारीक, कैलाश चंद, अनुराधा सोनी, सुमन चाइल, सीता चौधरी, मधुसूदन, राखी मोदी, अनीता आदि मौजूद रहे।