Monday, April 14, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: महावीर इंटरनेशनल द्वारा 27वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर

कुचामन न्यूज़: महावीर इंटरनेशनल द्वारा 27वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के तत्वावधान में एवं गुणमाला देवी कमलकुमार पाण्ड्या के सौजन्य से 27वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर रविवार 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया।

- विज्ञापन -image description

शिविर में हड्डी, जॉइंट, लिगामेंट एवं घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. जितेश जैन (राजस्थान हॉस्पिटल, जयपुर) ने सेवाएं प्रदान कीं।

- विज्ञापन -image description
image description

मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग

शिविर का आयोजन अरिहंत हेल्थ केयर सेंटर, राजकीय चिकित्सालय के पास किया गया, जिसमें 63 लोगों ने परामर्श लिया। इस दौरान 21 एक्स-रे और 37 रक्त संबंधित जांचें निःशुल्क की गईं।

- Advertisement - Physics Wallah

शिविर का शुभारंभ व आयोजन

शिविर का शुभारंभ वीर प्रवीण खरीट एडवोकेट, वीर जीवण सीह, वीर तेजकुमार बड़जात्या, वीर सदींप पाण्ड्या, डॉ. जितेश जैन, गवर्निंग काउंसिल मेंबर वीर सुभाष पहाड़िया एवं दानदाता परिवार के वीर कैलाश पाण्ड्या द्वारा किया गया।

वीर नरेश कुमार झाझरी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जांच करवाई और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।

मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार

सेवा कार्यों की सराहना

बद्री विशाल मंदिर की मुख्य राज बाईसा और संगीतज्ञ प्रदीप आचार्य ने शिविर का अवलोकन किया और संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की।

वीर अशोक कुमार अजमेरा के अनुसार शिविर के सफल आयोजन में अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, वीर निर्मल पाण्ड्या, वीर सुरेश कुमार जैन, बोदु कुमावत, नितेश चौधरी एवं सुरजीत वैष्णव ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

मंत्री विजय सिंह राज्यपाल से नहीं मुख्यमंत्री से कहकर बनाएं कुचामन को जिला- कुचामन निवासी

संस्था के इस सेवा कार्य से जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता मिली, जिससे वे लाभान्वित हुए।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!