Saturday, February 22, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: मंत्री विजय सिंह के घर के पास होटल में बदमाशों...

कुचामन न्यूज़: मंत्री विजय सिंह के घर के पास होटल में बदमाशों ने की तोड़फोड़, लाखों का नुकसान

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शुक्रवार, 7 फरवरी को काला भाटा की ढाणी स्थित मेगा हाईवे पर बने होटल “देसी स्वाद” में दिनदहाड़े हमला हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

- विज्ञापन -image description

कुचामन निवासी युवती की जयपुर में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की

- Advertisement -image description
बदमाशों के होटल में तोड़फोड़ करने पर खाना खाने आए लोग वहां से भागने लगे

सूत्रों के अनुसार, चार गाड़ियों में भरकर आए बदमाशों ने होटल में घुसकर लाठियों और सरियों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब होटल संचालक ने खाने के पैसे मांगे, तो आरोपियों ने न केवल होटल को नुकसान पहुंचाया, बल्कि वहां पहले से मौजूद ग्राहकों को भी धमकाया, जिससे वे अपनी जान बचाकर भागने लगे।

टेबलों और अन्य चीजों को तोड़ते बदमाश

हमलावरों ने करीब 5 से 7 मिनट तक होटल में उत्पात मचाया और फिर फरार हो गए। इस हमले का मुख्य आरोपी मूलाराम साहू बताया जा रहा है, जो लोसल के अन्य बदमाशों के साथ इस वारदात में शामिल था। होटल पर हुए इस हमले से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

कुचामन न्यूज़: सोफा बनाने की दुकान में भीषण आग

सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस करेगी आरोपियों की पहचान

पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी जा चुकी है, और जांच जारी है। मंत्री विजयसिंह के मकान के सामने इस तरह की गुंडागर्दी से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है, और होटल व्यवसायियों में खासा आक्रोश है।

स्थानीय लोग प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!