Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से संपन्न

कुचामन न्यूज़: भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से संपन्न

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज़: शहर में विश्वकर्मा भगवान की भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ निकाली गई।

- विज्ञापन -image description

यह शोभायात्रा छह घोड़ा वाली बग्गी पर निकली, जिसमें जांगिड़ समाज के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

- विज्ञापन -image description
image description

 

- Advertisement -ishan

यात्रा घाटी कुआं, नया शहर, सीकर बस स्टैंड, विकास समिति रोड, विश्वकर्मा मंदिर नल बाजार होते हुए बस स्टैंड, डूंगरी बालाजी रोड, वेस्ट गेट, धान मंडी से होते हुए अपने गंतव्य विश्वकर्मा मंदिर पहुंची।

कुचामन न्यूज़: रोहित गोदारा- अब तू 20 करोड़ भी देगा, तो अपनी जान नहीं बचा सकता

आकर्षक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

इस शोभायात्रा में भव्य झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से, बच्चों द्वारा भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का रूप धारण कर बनाई गई झांकी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी। बच्चे सुंदर पोशाकों में भगवान के स्वरूप में ऐसे प्रतीत हो रहे थे मानो स्वयं रामदरबार नगर में पधार गया हो। इन झांकियों के माध्यम से धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश दिया गया।

कुचामन न्यूज़: फिरौती की रकम न मिलने पर फिर आया लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा का कॉल

शौर्य और भक्ति का अद्भुत संगम

यात्रा में जांगिड़ समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। युवतियों ने घोड़ियों पर सवार होकर शौर्य और शक्ति का प्रदर्शन किया, जबकि छोटे बच्चों ने भगवान कृष्ण के भजन गाकर यात्रा की शोभा बढ़ाई। पूरे मार्ग में श्रद्धालु “भगवान विश्वकर्मा की जय”, “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के जयघोष करते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

विशेष रूप से, सभी भक्तों ने भगवान विश्वकर्मा के नाम का पीले रंग का दुपट्टा गले में पहने हुए शोभायात्रा में शामिल हुए, जिससे संपूर्ण वातावरण श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

कुचामन न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुचामन आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा की। विशेष रूप से न्यू कॉलोनी स्थित मंदिर के बाहर हिंदू समाज के बंधुओं ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा के समापन पर अध्यक्ष महादेव भलदोवा की देखरेख में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

समाज की एकता और श्रद्धा का यह अनुपम दृश्य देखने लायक था, जिसने पूरे शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग दिया।

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!