Tuesday, April 15, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: डिलीवरी बॉय ने 4 लाख से ज्यादा का सामान चुराया,...

कुचामन न्यूज़: डिलीवरी बॉय ने 4 लाख से ज्यादा का सामान चुराया, पार्सल में रखें पत्थर

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने कुरियर कम्पनी के एक डिलीवरी बॉय और उसके साथी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

डिलीवरी बॉय अपने साथी के साथ मिलकर महंगे फोन पार्सल से निकालकर उसमें टूटे फूटे मोबाईल व पत्थर डालकर वापस कुरियर कम्पनी में जमा करवा देता। आरोपी से 371,508 रूपये की कीमत के 8 मोबाईल फोन बरामद किये गये।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: रोहित गोदारा- अब तू 20 करोड़ भी देगा, तो अपनी जान नहीं बचा सकता

मैनेजर ने करवाई आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट

वन वर्ल्ड लाजिस्टीक प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में एरिया मैनेजर अजय शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा (39) निवासी पी एण्ड टी कॉलोनी स्टेशन रोड़ (जयपुर) ने थाने में रिपोर्ट दी कि कम्पनी की कुचामन सिटी शाखा में विरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी गैलासर जिला नागौर नाम का युवक उपभोक्ताओं तक पार्सल पहुंचने का काम करता है।

- Advertisement - Physics Wallah

मैनेजर ने बताया कि विरेन्द्र सिंह 57 पार्सल डिलेवरी के लिए शाखा कुचामन सिटी से 13 मई 2024 को लेकर गया था। शाम को बाकी बचे पार्सल का ब्यौरा चैक किया गया तो उनमें 4,80,193 रुपए की कीमत के सामान गायब थे। इसके बाद वीरेंद्र के खिलाफ कुचामन सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

कुचामन न्यूज़: खो-खो विश्व कप विजेता निर्मला भाटी का शहर में भव्य स्वागत

पुलिस की कार्रवाई

हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में व नेमीचन्द खारिया (आर.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन व अरविन्द विश्नोई वृताधिकारी वृत कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में सतपाल सिंह थानाधिकारी कुचामन के नेतृत्व में कम्पनी मैनेजर अजय शर्मा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर कम्पनी के जिन पार्सलों से सामान गायब हुआ।

उनका रिकार्ड प्राप्त किया गया, तो पाया गया कि आरोपी विरेन्द्र सिंह व उसके साथी इन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी सिंह ने 10 मोबाईल व 1 ईयर बर्ड के पार्सलों को खोलकर उनमें से सामान निकाल लिया और उसकी जगह टूटे-फूटे मोबाईल व पत्थर के टूकडे डालकर वापस कम्पनी के ऑफिस में जमा करवा दिए।

कुचामन न्यूज़: होटल पर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने किया प्लानिंग का खुलासा

आरोपी विरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया तो जांच में सामने आया कि उक्त मोबाईल फोन के ऑर्डर इन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी सिंह निवासी संजय कॉलोनी (नागौर) कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से फिलीपकार्ट पर अलग अलग नामों से आर्डर करता था। 

और उनमें एड्रेस कुचामन के विभिन्न इलाकों का दे दिया जाता। जिससे कि कंपनी से वीरेंद्र वह पार्सल अपने साथ ले जा सके। इसके बाद आरोपी अपने नाम के पार्सल से सामान निकाल लेते थे और कंपनी में नो रिस्पांस बोलकर वापस जमा करवा देते थे। दोनों आरोपी कई कूरियर कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। जब उन्हें रुपयों की जरूरत होती, तो वह चुराए गए सामान को सस्ते में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते थे।

कुचामन न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुचामन आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भिजवाया

आरोपी विरेन्द्र सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चूका है। आरोपी इन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर 8 मोबाईल फोन बरामद किये जा चूके है। अन्य सामान के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!