Friday, February 21, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: राजस्थान में जयपुर-फलोदी एक्सप्रेसवे के बाद दूसरा 181 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, किशनगढ़-कोटपूतली थार एक्सप्रेसवे होगा, जो कुचामन के पास से गुजरेगा।

- विज्ञापन -image description

यह एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे-48 से जुड़कर कोटपूतली-बीकानेर हाईवे से संपर्क स्थापित करेगा। इस परियोजना से क्षेत्र में तेज और सुगम यातायात सुविधा मिलेगी, जिससे व्यापार और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

- Advertisement -image description

कुचामन में राजलिया और राणासर के पास से गुजरेगा थार एक्सप्रेस वे

किशनगढ़-कोटपूतली थार एक्सप्रेस वे दो अन्य एक्सप्रेस वे को क्रॉस करेगा।

रूट और महत्वपूर्ण स्थान

1. किशनगढ़ से परबतसर तक का मार्ग

यह एक्सप्रेसवे किशनगढ़ के मंडावरिया गांव के रेलवे ट्रैक से होकर गुजरेगा। इसके बाद यह भोजियावास और हजरत दादा बहाऊल हक नजर शरीफ दरगाह के पास से निकलेगा। इस मार्ग पर यह जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर एक्सप्रेसवे को काटेगा और मोरदी गांव, जूनदा गांव के पास यह MDR 85 को पार करेगा।

इसके आगे यह कथौड़ा, जजोता, उजोली, कोठरी, नोसल, झाग, बनवाली, उलाणा, पालरी के पास से होकर जयपुर-नागौर मार्ग को क्रॉस करेगा।

कुचामन न्यूज़: रोहित गोदारा- अब तू 20 करोड़ भी देगा, तो अपनी जान नहीं बचा सकता

2. कुचामन और दातारामगढ़ के प्रमुख मार्ग

इसके बाद यह मिठड़ी, ठठाना, लिचाना होते हुए इंधोका के पास RJ SH 19 रोड को क्रॉस करेगा। यह सड़क कुचामन, खरिया, हिरणी और केरपुरा को जोड़ती है।

फिर यह इंडाली में जयपुर-फलोदी थार एक्सप्रेसवे को काटते हुए बजया की ढाणी, रामपुरा से होकर कुचामन-चितावा-दाता रोड को क्रॉस करेगा।

इसके बाद यह भिलाल, जिजोट, देवनगर के रास्ते सीकर-दातारामगढ़ रोड को पार करेगा।

कुचामन न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुचामन आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

3. नीमकाथाना और कोटपूतली की ओर

यह एक्सप्रेसवे सुल्यावास, रूपगढ़, तेहत, धीजपूरा, लक्ष्मणपुर, रूपपुरा, रायपुर और विनायकपुर से होकर निकलेगा। आगे यह बीकानेर-आगरा हाईवे को पार करेगा और चाक बदिया, पृथ्वीपुरा, सुहागपुर से होते हुए जयपुर-सीकर हाईवे को क्रॉस करेगा।

इसके बाद यह अथ्बिघा, छोकरी, भोपालपुरा, बांधला, राणासर, नया बास रोड को पार करेगा और पुरनाबास, नीमकाथाना होते हुए सरदारपुर में कोटपूतली-बीकानेर हाईवे से जुड़ेगा।

नीमकाथाना के बाद यह कोटपूतली-बीकानेर हाईवे से जुड़ेगा

कुचामन न्यूज़: डिलीवरी बॉय ने 4 लाख से ज्यादा का सामान चुराया, पार्सल में रखें पत्थर

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से किशनगढ़ से कोटपूतली तक की यात्रा तेज और आरामदायक होगी, जिससे औद्योगिक और व्यापारिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

औद्योगिक क्षेत्रों तक आसान पहुंच से व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों को बड़े शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!