Saturday, February 22, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: औषधीय पादपों पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

कुचामन न्यूज़: औषधीय पादपों पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन ज़िले के राणासर स्थित आपणों अतिथिगृह में औषधीय पादपों पर आधारित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

- विज्ञापन -image description

कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र मौलासर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अर्जुन राम जाट द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर 97 किसानों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

- Advertisement -image description

कुचामन में राजलिया और राणासर के पास से गुजरेगा थार एक्सप्रेस वे

कार्यक्रम में शामिल विशेषज्ञ

मुख्य अतिथि डॉ. अर्जुन राम जाट ने किसानों को औषधीय पौधों के महत्व और उनकी वैज्ञानिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार, सदस्य, राष्ट्रीय औषध पादप मंडल, भारत सरकार रहे, जिन्होंने औषधीय पौधों के वर्तमान परिदृश्य और उनके विपणन की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

डॉ. जगवंत सिंह बेनीवाल, परियोजना अधिकारी, ने NMPB (National Medicinal Plants Board) द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मोहन राम डारा, डॉ. नीलम जांगिड़, डॉ. हेमवती गुज़र, डॉ. प्रेम प्रकाश चौधरी, डॉ. हरिराम गोठवाल, डॉ. दिनेश कुमार, चरण कुमार जोया सहित कई विशेषज्ञों ने सहयोग किया।

कुचामन न्यूज़: डिलीवरी बॉय ने 4 लाख से ज्यादा का सामान चुराया, पार्सल में रखें पत्थर

इसके अलावा, दिनेश कवर, बाली देवी, प्रभु राम छापा, मनोहरी देवी और अर्जुन राम जैसे किसानों ने अपने औषधीय पौधों की खेती और अनुभव साझा किए। मंच संचालन डॉ. हरिराम गोठवाल ने किया।

गौरतलब है कि कुचामन सिटी क्षेत्र औषधीय पौधों की खेती, प्रसंस्करण एवं अन्य कृषि गतिविधियों में राजस्थान में अग्रणी स्थान रखता है।

इस प्रशिक्षण शिविर से किसानों को औषधीय खेती से जुड़े नवीनतम तकनीकी और विपणन के अवसरों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

कुचामन न्यूज़: खो-खो विश्व कप विजेता निर्मला भाटी का शहर में भव्य स्वागत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!