Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: अवैध मादक पदार्थ बेचने में संलिप्त होटल संचालक गिरफ्तार

कुचामन न्यूज़: अवैध मादक पदार्थ बेचने में संलिप्त होटल संचालक गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करते हुए इसकी तस्करी में संलिप्त एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

यह कार्रवाई हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में एवं जिनेन्द्र जैन, आरपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक, सेक्टर परबतसर व भवानी सिंह, आरपीएस, वृताधिकारी, मकराना के सुपरविजन में की गई।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर 2 लाख की रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज

क्या है मामला

16 फरवरी को थाने में सूचना मिली कि गिंगोली चौराहा, परबतसर पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिये खड़ा है। इसके बाद जगदीश प्रसाद, निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी, पुलिस थाना परबतसर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए रॉयल पैलेस होटल संचालक गोपालराम जाट (32) पुत्र सोहनराम निवासी उदयपुरा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 05.22 ग्राम एम.डी.एम.ए. जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

हालांकि, एम.डी.एम.ए. सप्लायर मनीष पुरी पुत्र बद्रीप्रसाद साद, निवासी गणेश कॉलोनी, परबतसर मौके से फरार हो गया।

इस कार्रवाई में जिन टीम के सदस्यों का योगदान रहा, उनमें पु.नि. (थानाधिकारी) जगदीश मीणा तथा कांस्टेबल कमलेश, अजय सिंह, करण सिंह, मनोज कुमार, धर्मेंद्र और राजुदेवी शामिल थे।

कुचामन में राजलिया और राणासर के पास से गुजरेगा थार एक्सप्रेस वे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!