
कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद् प्रशासन एवं तहसील प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को अवैध रूप से विकसित की जा रही आवासीय कॉलोनियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।

कुचामन न्यूज़: रोहित गोदारा- अब तू 20 करोड़ भी देगा, तो अपनी जान नहीं बचा सकता


ग्राम पनवाड़ी के खसरा नंबर 289 (2.87 हैक्टेयर) और खसरा नंबर 416/289 (1.87 हैक्टेयर) में प्रशासन द्वारा बेदखली (अकृषि उपयोग) की कार्यवाही की गई। इस दौरान नगरपरिषद् के संसाधनों और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध रूप से बनाए गए मुकाम, चारदीवारी एवं सड़क को हटाया गया।
कुचामन में राजलिया और राणासर के पास से गुजरेगा थार एक्सप्रेस वे
कार्रवाई के दौरान नगरपरिषद् आयुक्त देवीलाल बोचल्या, सहायक अभियंता ललित गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता जुगलकिशोर, वरिष्ठ प्रारूपकार सुरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ लिपिक नौरतमल, कार्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, तहसील कार्यालय से हल्का पटवारी सम्पत एवं राजस्व निरीक्षक दुर्गाराम मौजूद रहे।
कुचामन न्यूज़: डिलीवरी बॉय ने 4 लाख से ज्यादा का सामान चुराया, पार्सल में रखें पत्थर
नगरपरिषद् आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि शहर एवं परिधि नियंत्रण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध भूखंड या कॉलोनी में निवेश करने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें।