Friday, February 21, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन निवासी युवती की जयपुर में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने...

कुचामन निवासी युवती की जयपुर में संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पुलिस से जांच की मांग की

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: शहर के बानूड़ा स्कूल निवासी एक पिता ने अपनी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर कुचामन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

- विज्ञापन -image description

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी जयपुर गई थी, जिसके बाद अचानक उसकी मौत की सूचना मिली। पिता ने पुलिस से इस मामले में जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -image description

कुचामन न्यूज़: सोफा बनाने की दुकान में भीषण आग

मृतक युवती ललिता

जानकारी के अनुसार, कुचामन सिटी बानूड़ा स्कूल निवासी देव सिंह पुत्र जय सिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी ललिता 3 फरवरी 2025 को जयपुर के लिए रवाना हुई थी। उसने घरवालों से कहा था कि वह अपनी सहेली की शादी में जा रही है। लेकिन उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं मिली और न ही फोन पर कोई बातचीत हो पाई।

कुचामन न्यूज़: पत्रकार हेमराज पारीक पर स्कूल संचालक को धमकाकर 2 लाख रुपए वसूलने का आरोप

अस्पताल से मिली मौत की सूचना

अगले दिन 4 फरवरी को दोपहर के समय ललिता की छोटी बहन कल्पना को फोन कर सूचना मिली कि उसकी बहन एसएमएस अस्पताल, जयपुर में भर्ती है।

यह खबर मिलते ही परिजन तुरंत जयपुर रवाना हुए, लेकिन जब वे एसएमएस अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें ललिता की मृत्यु की सूचना मिली। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। ललिता की दो छोटी बहनें हैं, जो अपनी बहन को खोकर सदमे में हैं।

कुचामन न्यूज़: जिलिया के ज्ञानाराम रणवा का आरडीसी में चयन के बाद भव्य स्वागत

इसके बाद पिता देव सिंह ने कुचामन लौटकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने अपनी बेटी की मौत को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई घटना बताया और पुलिस से मामले की गहन जांच कर सच्चाई सामने लाने व न्याय दिलाने की मांग की।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अब यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि ललिता की मौत किन कारणों से हुई और इसके पीछे क्या सच्चाई है।

सुनने में यह भी आ रहा है कि ललिता की प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। शादी के बाद दोनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उन्हें परिवार की तरफ से जान से मारने का खतरा है।

मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!