Thursday, March 13, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला

कुचामन न्यूज़: शहर में हरियाणा पुलिस पर बदमाशों का जानलेवा हमला

- विज्ञापन -image description

रिपोर्टर- विमल पारीक

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: शहर में कल देर रात को बदमाशों ने हरियाणा पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।बदमाशों ने न केवल हरियाणा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी, बल्कि हरियाणा पुलिस के कब्जे से अपने एक साथी बदमाश को भी चुरा कर ले गए।

- विज्ञापन -image description
image description

यही नहीं हरियाणा पुलिस के ड्राइवर को भी बदमाश अपने साथ ले गए।

कुचामन न्यूज़: न जात न पात, कदम से कदम मिलाकर स्वयंसेवकों के अनुशासन ने मोहा मन गांव-गांव में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

- Advertisement - Physics Wallah

इस मामले के बाद कुचामन पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक आरोपी डिटेन किया गया है।

क्या है मामला

आपको बता दें कि ऑनलाइन फ्रॉड करने और अवैध तरीके से यूएसडी चेंज करने जैसे मामलों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस कुचामन सिटी पहुंची थी। इस दौरान कुचामन के राणासर से हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद जब हरियाणा पुलिस आरोपी को लेकर लेकर रवाना हुई, तब पकड़े गए युवक के 8- 10 साथियों ने अपनी कैम्पर गाड़ी से हरियाणा पुलिस की गाड़ी का पीछा किया और काला भाटा की ढाणी के पास पहुंचने पर बदमाशों की गाड़ी ने हरियाणा पुलिस की बोलेरो गाड़ी को कई बार टक्कर मार दी।

कुचामन न्यूज़: 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

पुलिस के जवान के साथ मारपीट

इससे पुलिस की बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ जमकर मारपीट की और हरियाणा पुलिस के गिरफ्त में अपने साथी को छुड़ा लिया।

गाड़ी का बोनट भी क्षतिग्रस्त हो चुका है
विंडशील्ड चकनाचूर हो गई
जोरदार टक्कर से गाड़ी के एयर बैग भी खुल गए

बदमाश यही नहीं रुके और हरियाणा पुलिस की बोलेरो चला रहे ड्राइवर को भी अपने साथ ले गए। हमले से हरियाणा पुलिसकर्मी घबरा गए और जान बचाकर मौके से भागकर एक होटल में शरण लेकर अपनी जान बचाई।

कुचामन पुलिस ने संभाली कमान

बाद में उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिस पर एएसपी नेमीचंद खारिया, सीईओ अरविंद बिश्नोई, थानाधिकारी सतपाल चौधरी ने नाकेबंदी करवाई। पुलिस की नाकाबंदी के चलते बदमाश पुलिस के ड्राइवर को छोड़कर भाग गए। वहीं, हरियाणा पुलिस के जवानों को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया।

कुचामन न्यूज़: शहर में स्पॉट बिलिंग के जरिए वसूला जा रहा अतिरिक्त शुल्क

पुलिस का बयान

इस मामले में सीईओ अरविंद बिश्नोई ने कहा है कि “चितावा क्षेत्र से एक आरोपी को डिटेन किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बदमाशों के संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही है। हालांकि इस कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों की बोलेरो कैम्पर गाड़ी को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है”।

इस घटना ने खड़े किए कई सवाल

वही इस घटना से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर हरियाणा पुलिस भी कटघरे में खड़ी हो गई है की कुचामन क्षेत्र में कार्रवाई के लिए उसने लोकल पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी ? अगर हरियाणा पुलिस के साथ लोकल पुलिस होती तो शायद इस घटना को रोका जा सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुचामन न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी ने नागौर देहात में किए 18 मंडल अध्यक्ष नियुक्त

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!