मकराना न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिले के मकराना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
गुलजारपुरा इलाके में स्थित जामा मस्जिद के पास 9 साल का मासूम बच्चा पतंग उतारने के दौरान करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति 2025: आसमान में पतंगों की जंग और दिलों में खुशी का संगम
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार- इरफान (9) पुत्र सिकंदर अपने परिवार के साथ गुलजारपुरा में किराए के मकान में रह रहा था। पतंग लूटते हुए वह जामा मस्जिद के पास एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया। ट्रांसफॉर्मर के संपर्क में आते ही उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कुचामन न्यूज़: व्यापारी पर मिलावटी चांदी के आभूषण बेचने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित कर बिजली की आपूर्ति रुकवाई। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची मकराना थाना पुलिस ने बच्चे के शव को नीचे उतरवाकर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और स्थानीय लोग भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुचामन न्यूज़: गांव पांचवा के नितेश शर्मा की व्हाइटबुक यूथ फाउंडेशन बनी छात्रों के लिए मददगार